कृषि कानूनों के विरोध में किसान करीब एक महीने से ज्यादा से जगह-जगह आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच सरकार और किसानों के बीच वार्ता के एक ही दिन बाद किसान आंदोलन आज हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. मामला राजस्थान और हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर की है.
किसान आंदोलन में शामिल युवाओं ने हरियाणा पुलिस की ओर से बॉर्डर पर लगाए गए बेरिकेट्स तोड़ दिए और जबरदस्ती सैकड़ों ट्रेक्टर ट्रॉलियों को हरियाणा सीमा में ले गए. इससे हरियाणा पुलिस प्रशासन और किसान आंदोलनकारियों में झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई किसान घायल हो गए.
तहलका.न्यूज़