May 9, 2024

जयपुर:- केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनो के खिलाफ एक महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अब खुलकर सामने आ गई है और इन बिलों को लेकर मोदी सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राजनीतिक मुद्दों पर मंथन कर अहम फैसले लिए गए हैं.

कृषि संशोधन बिलों को रोके जाने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी 5 जनवरी से मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सप्ताहभर तक गांव-गांव जाकर ‘किसान बचाओ-देश बचाओ’ अभियान चलायेंगे. इस अभियान के तहत केन्द्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की जाएगी.

तहलका.न्यूज़