रियांबड़ी उपखण्ड की भैरूंदा पंचायत समिति क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए कल मतदान होगा। इन 23 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने के लिए मतदान दलों को आज अंतिम प्रशिक्षण देकर बूथ केंद्रों के लिए रवाना किया गया है। मतदान दलो को आज अंतिम प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें विशेषकर कोरोना गाईडलाईन की पालना के निर्देश मतदान दलो को दिए गए हैं। रियां उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम व मेड़ता एसडीएम कांशीराम ने मतदान के दौरान कोरोनो गाइड लाइन्स की पालना को लेकर निर्देश दिए है कि कोई भी मतदाता बिना मास्क पहने बूथ पर नहीं आये। बूथो पर नो मास्क नो एंट्री की पालना कराई जाए।
शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तेेद है और प्रत्येक बूथ पर एक हैड कांस्टेबल तथा दो कांस्टेबल नियुक्ति की गए हैं, साथ ही डीएसपी लेवल के अधिकारी व सीआई को जोनल मजिस्ट्रेट के लिए नियुक्त किया गया।
तहलका न्यूज़ संवाददाता पवन कुमार रिया बड़ी नागौर