गंगापुर ( दिनेश चौहान )- राजस्थान सरकार ने गंगापुर के जय अंबेश गुरु रेफरल अस्पताल में 3 नए विशेषज्ञ डॉक्टर लगा दिए लेकिन अब इस भवन में डॉक्टर्स के चेम्बर की समस्या खड़ी हो गई है इसको लेकर अब अस्पताल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। सरकार ने हाल ही में जारी सूची में डॉ मेघा सामरिया ( गायनिक) , डॉ मनोज कुमार नागर (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ मुकेश पुनिया ( दंत चिकित्सक ) को लगाया है। वही सोनोग्राफी के लिए लगाए गए चिकित्सक को भी स्थाई तौर पर इसी अस्पताल में लगा दिया गया है । अब इस अस्पताल में कुल 11 चिकित्सक पदस्थापित हो गए है। इन नई नियुक्ति के बाद अब अस्पताल भवन में डॉक्टर्स के चेम्बर की समस्या आ गई है क्योंकि पूर्व में ही एक चेंबर में दो- दो चिकित्सक बैठकर मरीजो का उपचार कर रहे है। वर्तमान कोरोना के दौर में तो काफी मुश्किल पैदा हो रही है। दंत चिकित्सक के चेम्बर को दवा वितरण केंद्र बना दिया गया है और सोनोग्राफी वाले कक्ष के बाहर महिलाओं की बड़ी संख्या में भीड़ जमा रहती है और तो और सोशल डिस्टेंस की पालना असंभव हो जाती है। इस बारे में अस्पताल प्रभारी डॉ छैलबिहारी सविता ने बताया कि इस भवन में 6 कमरों में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय भी चल रहा है और 2 कमरों में आयुष मंत्रालय के डॉक्टर्स बैठते है। असुविधा तो काफी होती है। उच्चाधिकारियों से बातचीत कर समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे।
इनका कहना है-
” मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप पर गंगापुर अस्पताल में नए चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ मे लगातार विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति करवाई जा रही है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय शहर के मध्य में पुराने अस्पताल भवन में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। पुराने भवन की मरम्मत करवाने के लिए अधिकारियों से बातचीत करके बजट स्वीकृति प्रदान की जायेगी।”