November 24, 2024
IMG-20200620-WA0001

गंगापुर नगरपालिका बोर्ड की बैठक पालिकाध्यक्ष रेखा धीरज चंदेल की अध्यक्षता एंव सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम पार्षद बंशीलाल रैगर ने कृषि मंडी रोड पर नगरपालिका की जमीन पर दो साल में अतिक्रमण नही हटाने पर रोष प्रकट करते हुए एक सप्ताह में जमीन अतिक्रमण मुक्त नही करने पर पालिका कार्यालय के बाहर आमरण अनशन की चेतावनी दी जिस पर ईओ विजेश मंत्री ने जल्द ही जमीन से अतिक्रमण हटाकर चारदीवारी करवाने का आश्वासन दिया गया।इसके बाद राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए नगरपालिका कोष से ढाई करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। इसी चर्चा में पार्षद कैलाश सोमाणी ने महिला पालिकाध्यक्ष होने के चलते शुरुआत में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली सभी लड़कियों की पढ़ाई का खर्चा पालिका कोष से देने का प्रस्ताव रखा जिस पर सदन में मौजूद पार्षदों ने सहमति जताई। जय अंबेश गुरु रेफरल राजकीय अस्पताल में 30 लाख रुपये की लागत से पालिका द्वारा आईसीयू एम्बुलेंस खरीद कर देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। पालिका क्षेत्र में स्टेडियम के लिए जमीन देने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। नगरपालिका बोर्ड की बैठक में गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचौली, सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर भी मौजूद थे।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )