जयपुर:- जगद्गुरु स्वामी श्री रामानुजाचार्य जी महाराज का प्राकट्य के दो दिवसीय महोत्सव दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में मनाया जा रहा है।
आज 28 अप्रैल मंगलवार को शास्त्रों का पूजन करके पुरु सूक्त, श्री सूक्त के पाठ, विष्णु सहस्त्र नामावली से भगवान वेंकटस्वामी एवं माता लक्ष्मी को तुलसी दल अर्पित किया जा रहा है।
हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि 29 अप्रैल को प्रातः जगद्गुरु स्वामी श्री रामानुजाचार्य जी महाराज के चित्र का पूजन होगा। उसके पश्चात वेद पाठ पुरु सूक्त, श्री कनकधारा स्तोत्र, नारायण स्तोत्र, नारायण कवच आदि का पाठ कर जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य जी महाराज की आरती उतारी जाएगी।
1108 नामो से भगवान विष्णु का सहस्त्रनाम अर्चन होगा। तुलसी दल के पत्र भगवान विष्णु को अर्पित किए जाएंगे। तत्पश्चात प्रतिदिन की भांति जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं गौ माता को हरा चारा व गुड़ खिलाया जाएगा।