जयपुर– हाथोज धाम दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में नव दिवसीय बसंत नवरात्रों का समापन महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी के सानिध्य में 12:15 बजे संपन्न होगा।महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण को चलते हुए मंदिर के भीतर पूजा-पाठ नियमित रूप से चल रहा है।
जिसमें रामचरितमानस, सुंदरकांड का पाठ, मृत्युंजय यज्ञ नियमित रूप से होता है आज रात्रि रामनवमी यज्ञ प्रारंभ होकर कल दोपहर 12:15 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। एवं हनुमान जी महाराज के सिंदूर का चोला चढ़ाकर पोशाक धारण कराई जाएगी एवं राम दरबार का पंचामृत अभिषेक करके पोशाक धारण कराई जाएगी। तत्पश्चात देवी की ज्योत लेकर भोग अर्पण किया जाएगा। इसके पश्चात भगवान राम जन्मोत्सव की महाआरती की जाएगी। जरूरतमंद गरीबों को भोजन प्रसादी करवाई जाएगी और गौ माता को हरा चारा खिलाया जाएगा।