November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

जयपुर:- कोरोना वायरस से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। लोग घरों में बंद है दूसरी और बेजुबान पशु चारे पानी के लिए तरस रहे हैं। सरकारें इस वक्त कोरोनावायरस से निपटने में लगी हुई है। खाद्य सामग्री की संपूर्ण व्यवस्था करवाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर चारे के सप्लाई की ओर सरकार का ध्यान अभी तक नहीं गया है। चारे की सप्लाई अधिकतर भीलवाड़ा, गंगानगर, पंजाब, हरियाणा से होती है।

जहां इस वक्त कर्फ्यू के हालात है। जिन काश्तकारों के पास एक या दो पशु है उनके व्यवस्था तो उनके द्वारा हो जाती है। महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी ने बताया कि मेरी गौशाला मैं करीब 175 पशु धन हैं उनकी व्यवस्था कैसे की जाए मुंह मांगी रेट पर भी अभी चारा उपलब्ध नही हो रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देकर समस्त गौशालाओं में चारे की व्यवस्था करवानी चाहिए अन्यथा इन बेजुबान पशुओं की भूख से तड़प तड़प कर इनकी जान चली जाएगी।

तहलका.न्यूज़