April 24, 2024
  • कोरोना की रोकथाम के लिए अब दिया 50 लाख रुपए का बड़ा पैकेज
  • 2 दिन पहले ही खुद नवलगढ़ पहुंचकर विधायक डॉ. शर्मा ने कंट्रोल रुम बनाकर किया था सुनिश्चित कि-
  • भोजन और स्वास्थ्य सेवा की कोई कमी नहीं आने देंगे”
  • अब खाद्य सामग्री बांटने के लिए विधायक डॉ. शर्मा ने दिए विधायक कोष से 50लाख रुपए
  • नवलगढ़ पंचायत समिति के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बंटेगी 25लाख रुपए की खाद्य सामग्री
    और नवलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में 15लाख रुपए की खाद्य सामग्री होगी वितरित
  • वहीं मुकुंदगढ़ नगरपालिका में 10लाख रुपए की खाद्य सामग्री दी जाएगी विधायक कोष से
    पिछले दिनों निजी और अपने ट्रस्ट श्री विद्या कल्याणम् धर्मार्थ प्रन्यास की ओर से 14लाख रुपए की लागत से राहत सामग्री के 2000 पैकेट, लगभग डेढ़ लाख रुपए के मास्क व सैनिटाइजर तथा साथ ही मास्क और सैनिटाइजर के लिए विधायक कोष से 1 लाख एवं अपना 2 माह का वेतन दे चुके हैं विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा
  • पहले निजी ओर से राहत सामग्री देने के बाद अब विधायक कोष से डॉ. राजकुमार शर्मा ने दिया 50लाख का बजट
  • विधायक डॉ. शर्मा ने अन्य विधायकों से भी बड़ी मदद लेने के लिए सीएम अशोक गहलोत से की अनुशंषा
  • विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से राहत सामग्री में सहयोग देने के लिए नवलगढ़ के भामाशाहों में मची होड़
  • उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. शर्मा के कार्यकर्ता शिवकुमार सैनी के बेटे वीरेंद्र सैनी करवा रहे हैं नवलगढ़ क्षेत्र की सभी पंचायतों में सैनिटाइजर का छिड़काव।

तहलका.न्यूज़