अजमेर- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगावल के प्रांगण में समग्र शिक्षा अभियान के तहत निर्मित 3 कक्षा कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम श्री राकेश पारीक, विधायक संग्राम सिंह गुर्जर एसबीसी अध्यक्ष, विजय धाभाई के कर कमलों से संपन्न हुआ अतिथियों के स्वागत में स्कूल प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी व सिंगावल सरपंच रघुनाथ गुर्जर ने किया.
विधायक साहब ने उद्बोधन में बताया कि जनता की सेवा के लिए हर क्षण तैयार हूं मैं “मैं हूँ जनता को हाळी और अबै करुला दुख दर्द में थाखी रुखाळी” पर जनता ने खूब तालियां बजाई संग्राम सिंह गुर्जर ने कहा कि पायलट साहब, विधायक साहब के नेतृत्व में हम सभी गरीब वंचित शोषित व समस्त जन की सेवा के लिए अग्रणी रहेंगे केवट साहब, शिमला चौहान, तेजू खटाना उपसरपंच किरण वर्मा विभा मिश्रा, सलीम मंसूरी, प्रभु जी शांति लाल जाट ललित किशोर पारीक, धर्मी चंद माली, पुष्पकांत पारीक, सत्यनारायण शर्मा, महादेव गुर्जर व कई शिक्षक उपस्थित थे.
मंच संचालन मानाराम माली वरिष्ठ अध्यापक ने किया इस अवसर पर कैलाश जाट, बच्छराज जाट, धनराज गुर्जर, गिरधारी लाल गुर्जर, हरिराम जी जाट, सांवर लाल जी बेरवा हरदयाल जी छछूंदरा, पार्षद बृजेश तिवारी व गांव के कई अभिभावक जनप्रतिनिधि समाजसेवी उपस्थित थे आई सी टी कंप्यूटर लेब प्रोजेक्टर शिक्षण का अवलोकन किया बोर्ड परीक्षा केंद्र खुलवाने पर सभी ग्राम वासियों ने खुशी जाहिर की।
नवीन कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा विधायक महोदय द्वारा की गई स्कूल की छात्राओं द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। व्यवस्था के क्रम में स्काउट गाइड ने अनुशासन बनाए रखना, पानी सेवा व अन्य सराहनीय कार्य स्काउट प्रभारी मानाराम माली के नेतृत्व में किया।संस्था प्रधान राजेश तिवारी व स्टाफ हमेशा शाला में कैसे बच्चो को कैसे अच्छी सुविधा और शिक्षा मिले हमेशा तत्पर रहते हैं।प्राप्त जानकारी से यह स्कूल आस पास के स्कूलों से सबसे पुराना और बड़ा स्कूल है।
(विनोद विश्वकर्मा)
तहलका. न्यूज़
अजमेर ब्यूरो हैड