November 24, 2024
tehelka.news

जयपुर,17 फरवरी:- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रविवार को परिवहन विभाग में दलालों के जरिये वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने का बड़ा खुलासा करते हुये श्री गजेन्द्र सिंह, डीटीओ, चौमू, श्री विनय बंसल, डीटीओ, मुख्यालय, श्री महेश शर्मा तथा परिवहन निरीक्षक श्री शिवचरण मीणा, श्री उदयवीर सिंह, श्री आलोक बुढ़ानिया, श्री नवीन जैन श्री रतन लाल इसके अतिरिक्त प्राईवेट व्यक्ति मध्यस्थ दलाल जसवन्त सिंह यादव, बस संचालक गोल्ड लाइन ट्रान्सपोर्ट कम्पनी, श्री विष्णु कुमार-तनुश्री लॉजिस्टिक, श्रमती ममता पत्नी श्री योगेश कुमार उर्फ बन्टी-तनुश्री लॉजिस्टिक, श्री मनीष मिश्रा-तनुश्री लॉजिस्टिक, श्री रणवीर, श्री पवन उर्फ पहलवान तथा श्री विष्णु कौशिक सहित सभी निरूद्ध व्यक्तियों के खिलाफ सोमवार को ब्यूरो मुख्यालय में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की।

महानिदेशक श्री आलोक त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को एसीबी की तलाशी में तनुश्री लॉजिस्टिक के कार्यालय की सील खोली, जिसमें वहां रिश्वत लेन-देन संबंधी रिकार्ड एवं 16 लाख 91 हजार रूपये नकद बरामद किये एवं फरार आरोपी श्री श्योजीराम गढ़वाल निवासी दूदू की जब्त स्कॉर्पियो कार की तलाशी में लेन-देन संबंधी रिकार्ड जब्त किया।

एसीबी की रविवार को की गई कार्यवाही की तलाशी में गजेन्द्र सिंह परिवहन निरीक्षक के यहां से 25 हजार रूपये नकद, विनय बंसल, डीटीओ के यहां से 4 लाख 58 हजार रूपये नकद, शिवचरण, परिवहन निरीक्षक के यहां से 3 लाख 34 हजार रूपये नकद, रतन लाल, परिवहन निरीक्षक के यहां से 1 लाख 87 हजार रूपये नकद, उदयवीर परिवहन निरीक्षक के यहां से 40 हजार रूपये रिश्वत राशि, नवीन जैन, परिवहन उप निरीक्षक के यहां से 1 लाख 45 हजार रूपये नकद, जसवन्त सिंह, बस संचालक गोल्ड लाइन ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के यहां से 1 करोड़ 11 लाख रूपये नकद, श्रीमती ममता पत्नी योगेश कुमार उर्फ बन्टी-तनुश्री लॉजिस्टिक के यहां से 4 लाख 96 हजार 500 रूपये नकद, विष्णु कुमार निवासी कमला नेहरू नगर से 4 लाख 27 हजार 500 रूपये नकद, मनीष प्राईवेट व्यक्ति के यहां से 1 लाख 20 हजार रूपये नकद, राजकुमार यादव, निवासी जयपुर के यहां से 1 लाख 82 हजार रूपये की राशि नकद बरामद हुई है। सभी आरोपियों से अब तक एसीबी द्वारा रिश्वत लेन-देन सबंधी काफी रिकार्ड एवं कुल 1.5 करोड़ रूपये की बरामदगी की जा चुकी है।

तहलका.न्यूज़