राजस्थान की राजधानी जयपुर कमिश्नरेट की साइबर सेल पुलिस की टीम ने इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए लोन दिलाने का झांसा देने वालेएक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कई लोगों से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी की है. साइबर टीम ने इस मामले में आरोपी नितीश कुमार (24) निवासी तुर्की, भटोलिया मीनापुर, मुजफ्फरपुर बिहाल का रहने वाला है जिससे दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
आरोपी के खिलाफ महेशपुरी कॉलोनी, निवारू रोड, जयपुर निवासी अन्दीप कुमार ने जयपुर के स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें बताया कि उनके पास मोबाइल पर एक मैसेज और लिंक आया था. जिसमें उनका लोन पास करवाने के नाम पर लाइफ इंश्योरेंस, एनओसी, जीएसटी का बहाना देकर 1.49 हजार रूपए मांगे गए. तब झांसे में आकर अन्दीप कुमार ने आरोपी नितिश कुमार के कहे अनुसार अकाउंट में जमा करवा दिए. तब सायबर थानाप्रभारी सुरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में पड़ताल शुरु की गई.
तहलका.न्यूज़