May 20, 2024

जयपुर में करीब साढ़े 11 साल पहले आठ जगह हुए बम ब्लास्ट मामलाें में विशेष काेर्ट संभवत: 18 दिसंबर आज फैसला सुना सकती है.

जयपुर बम विस्फोट मामले में प्रदेश की पुलिस ने पांच आरोपियों शाहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ, सरवर आजमी, सैफुर्रहमान व सलमान को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार पांचों आरोपियों को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.

13 मई 2008 की शाम जयपुर में चांदपोल गेट, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार व सांगानेरी गेट पर आतंकियों ने बम ब्लास्ट किए थे. इस आतंकी घटना में 71 लोगों की मौत हुई थी और 185 लोग घायल हुए थे. घटना के बाद करीब 11 साल 7 महीने बाद मामले पर विशेष न्यायालय फैसला सुनाएगा.

Tehelka.News