May 20, 2024

सुरेश जांगिड़ बैराठी ने पेश की नई मिसाल, बेटे हिमांशु की शादी में लिया ₹1…. दहेज रहित शादी करके समाज में की एक नई शुरुआत 11 दिसंबर को आयोजित अपने सबसे बड़े पुत्र हिमांशु की शादी में सुरेश जांगिड़ बैराठी प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा राजस्थान ने बिना दहेज शादी करके समाज को एक नया रास्ता दिखाने का सफल प्रयास किया है… इससे समाज में चेतना जागृत होगी और समाज में दहेज रहित शादी का प्रचलन बढ़ेगा इसके लिए श्री सुरेश बैराठी को विश्वकर्मा समाज की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद चिरंजीव हिमांशु एवं आयुष्मति पूजा के शुभ विवाह के अवसर पर समाज के व अन्य गणमान्य लोगों ने वर चिरंजीव हिमांशु एवं वधू आयुष्मति पूजा को आशीर्वाद प्रदान किया तथा दहेज रहित शादी के लिए धन्यवाद दिया… बिना दहेज शादी के प्रेरणा स्रोत श्री सुरेश बैराठी के बड़े भाई श्री गजानंद जांगिड़ एक्स ई एन राष्ट्रीय सलाहकार अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली रहे जिनकी वजह से दहेज रहित शादी बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई…
श्री गजानंद जांगिड़ को भी इस नेक कार्य के लिए समाज बंधुओं ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं समाज में बिना दहेज की शादी के लिए प्रेरणा देने का आग्रह किया यह भी उल्लेखनीय है कि श्री हिमांशु जांगिड़ पूर्व में बैंक मैनेजर के पद पर सूरत में सरकारी बैंक आईडीबीआई में कार्यरत थे बैंक मैनेजर के पद से इस्तीफा देकर अब भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी कर रहे हैं…

Tehelka.News