November 24, 2024
tehelka.news

जोधपुर:- जयपुर की सी.ए परिघि जैन ने परिचित, अनजान, साथी कर्मचारियों के पैन कार्ड और आधार कार्ड वह अन्य दस्तावेजों से फर्जी फर्मे बनाकर डमी बिलिंग करने और करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी करने के मामले में जोधपुर स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार कर लिया. विभाग ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

जीएसटी लागू होने के साथ ही मिली शक्तियों का जोधपुर में पहली बार प्रयोग करते हुए विभाग ने यह कार्रवाई की है. जोधपुर के शंकर नगर निवासी सीए गौरव माहेश्वरी के साथ मिलकर करीब 26 फर्जी फर्म बनाई और इसमें करीब 90 करोड़ की बोगस बिलिंग करके 15 से 20 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की. एक खाते से दूसरे खाते में लाखों की नकदी जमा कराने में भी परिधि की भूमिका सामने आई है गौरव को भी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी कर रही है.

Tehelka.news