November 24, 2024
tehelka.news

मसूदा में गत 3 दिन से जलापूर्ति ठप है. इससे कस्बे वासियों को पेयजल के लिए भटकना पड रहा है .कस्बे वासियों ने बताया कि जलदाय विभाग भी कोई सुध नहीं ले रहा है. लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है.

मसूदा को बीसलपुर योजना से जुड़े जाने से पहले कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा तीन कुआं से जलापूर्ति की जाती थी .लेकिन इनका उपयोग पिछले 10 वर्ष से नहीं होने से पानी दूषित और गंदगी भरी पड़ी है.

उधर ग्राम पंचायत की लापरवाही से धन्ना बावड़ी भी बदहाल है. कस्बे के बीसलपुर पाइप लाइन से जोड़ने के साथ साथ ही पंप हाउस भी बनाया गया जलदाय विभाग द्वारा स्टोरेज नहीं किया जा रहा है .स्टोरेज के लिए मसूदा में तालाबों की स्थिति भी बदहाल है चारों तरफ अतिक्रमण है .

मसूदा उपखंड अधिकारी हेड क्वार्टर होते हुए भी अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है ना ही तालाबों की स्थिति का जायजा प्रशासन ले रहा है इस कारण मसूदा वासियों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है.


तहलका न्यूज़

रिपोर्टर (जितेंद्र कुमार सोलंकी) मसूदा