उदयपुर की शान और पहचान मशहूर पंडित जी की लेमन टी
राजस्थान की शान ! उदयपुर अपने बहुमूल्य संस्कृति के लिए तो विश्व में प्रसिद है ही, वहीं उदयपुर अपने खान-पान और जायके के लिए भी विश्व प्रसिद है.
उदयपुर भ्रमण पर आये लोग अक्सर यहां के बढ़िया स्वादिष्ट खाने पीने की मशहूर चीज़ों के बारे में भी जानना चाहते हैं. क्योकि हम कहीं भी चले जाये पर कुछ अच्छा खाने को ना मिले तो पूरा ट्रिप ख़राब हो जाता है.इसलिए हम आप को बता रहे है एक ऐसी जगह के बारे में जो अपने स्वाद के कारण सिर्फ उदयपुर में ही नहीं बल्कि दूर दूर तक काफी मशहूर है..
पंडित जी की लेमन टी
यदि कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति मजबूत हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता.यह बात “उदयपुर” जिसे “झीलों की नगरी” कहा जाता है वहां के सेहलियो की बाड़ी ,के पास सिथ्त “पंडित जी लेमन टी पर बिल्कुल सटीक बैठती है.जो आज “उदयपुर” की शान बने हुए है… राजस्थान उदयपुर में सबसे लोकप्रिय “पंडित जी लेमन टी” जिन्होंने एक छोटी सी दुकान लगाकर अपने काम की शुरुवात की थी. आज अपनी लेमन टी में दमदार स्वाद और अव्वल उपभोग्ता सेवा के कारण आज इस व्यवसाय में अपनी एक अगल पहचान स्थापित की है, पंडित की दूकान 2007 से सबसे बढ़िया और एक अपना खास और अलग टेस्ट के लिए जानी जाती है.लोग तारीफ करते नहीं थकते..
शौर्य की रण भूमि हल्दीघाटी के रहने वाले प्रेमपुरी गोस्वामी यानि पहचान पंडित जी की लेमन टी में ऐसा स्वाद है की बड़े से बड़ा नेता हो या अभिनेता या फिर विदेशी सैलानी सभी यहां की चाय के दीवाने है. अदरक,निम्बू,पोदीना,काली मिर्च,दाल चीनी,तुलसी को मिलाकर बनाई जाती हैं. लाजवाब लेमन चाय,अपना देशी स्वाद का वो स्थान जहां आपको ताजगी और सेहत का नया अहसास होता है..पंडित जी अपनी लेमन टी से देश विदेश में अपनी एक विशेष पहचान बना चुके है.
इस दूकान पर सुबहे से ही अलग-अलग किस्म की चाय बनने का सिलसिला शुरु हो जाते है. जिसका सिलसिला रात तक ऐसे ही बरक़रार रहता है. आपकी राजस्थान की शान “उदयपुर यात्रा तब तक अधूरी है. जब तक आप पंडित जी के यहाँ की लेमन टी का आनंद नही ले लेते.
Opp.sheliyon ki Bari, Rajasthan 313001 Open ⋅ Closes 9:30PM (099285 45270)