संस्कृत भारतवर्ष की संस्कृति का आधार..मूलचंद मीना
बरामदा निर्माण के लिये जिलाप्रमुख ने की घोषणा
आज शाहपुरा पंस के शिवसिंहपुरा गॉव में संस्कृत शिक्षा विभाग की जयपुर संभाग स्तरीय उच्च प्राथमिक/ प्रवेशिका/ वरिष्ठ उपाध्याय (छात्रा वर्ग) क्रीडा प्रतियोगिता दिनांक 25.09.2019 से 29.09.2019 तक राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय शिवसिंहपुरा जयपुर में समापन समारोह सम्पन्न हुआ ! पांच दिवसीय संभाग स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की 37 टीमें और सीनियर वर्ग की 25 टीमों ने भाग लिया ! जिसमें दोनों वर्गों की कुल 482 छात्राओं ने भाग लिया!
जिसमें सीनियर वर्ग की वॉलीबाल की प्रथम विजेता ईशरावाला, खो खो में विमलपुरा, कबड्डी में शिवसिंहपुरा, बैडमिंटन में बगरू तथा जूनियर वर्ग कबड्डी में प्रथम शिवसिंहपुरा,वॉलीबाल में बानूडा, खो खो विमलपुरा, बैडमिंटन मे ईटावाभोपजी रहे! इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में मूलचंद मीना जिला प्रमुख जयपुर ने कहा कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने हमेशा ही संस्कृत शिक्षा को आगे बढाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। संस्कृत भाषा भारत की संस्कृति का आधार है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास रहता है ! यदि बालिकायें पढाई के साथ-साथ खेल भी खेलेगी तो हमारी आनेवाली पीढियां स्वस्थ और बुद्धिमान बनेगी “! जिला प्रमुख ने स्वयं के कोटे से विद्यालय में बरामदा निर्माण के लिये 5 लाख रूपये बजट देने की घोषणा की !
रामप्रकाश पीपलोदा प्रधान पेयजल हेतु विद्यालय में सिंगल फेश बोरिंग लगाने की घोषणा की ! इस अवसर विशिष्ठ अतिथि ताराचंद चौधरी पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री,मक्खन लाल जाट सरपंच, गोपाल लाल जाट विभागीय अधिकारी,डॉ चन्द्रप्रकाश शर्मा सहा विभागीय अधिकारी, लालचंद शर्मा पर्यवेक्षक, हनुमानसिंह, डॉ प्रेमचंद मीणा निदेशालय प्रतिनिधि, अशोक दीक्षित संभागीय प्रतिनिधि, सोहनलाल यादव मुख्य निर्णायक, निर्मला मौर्य महिला प्रकोष्ट प्रभारी, बिन्दु शर्मा सहायक महिला प्रकोष्ट प्रभारी,जगदीश प्रसाद शर्मा रिकॉर्ड संधारण सहित सैकडों की संख्या में ग्रामवासी ,शिक्षक और बालिकायें उपस्थित थे । मंच संचालन माधव प्रसाद शर्मा और महेश कुमार ने किया ! अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रधानाचार्य डॉ प्रेमराज वर्मा ने किया!
तहलका न्यूज़ चैनल. (रिपोर्टर )