November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

बैंकों में लगातार शुक्रवार से तीन दिनों तक छुट्टी रहेगी.इससे खाताधारकों के अलावा व्यापारियों का लेनदेन नहीं हो पाएंगा.केवल एटीएम से कैश की निकासी कर सकते है.23 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी है. 24 को महिने का चौथा शनिवार है और 25 को रविवार होने से सभी बैंक बंद रहेंगे. एलडीएम ने बताया कि सभी बैंकों को एटीएम में पर्याप्त कैश डालने को कहा गया है. इसके साथ इंटरनेट बैंकिंग इन तीनों छुट्टी वाले दिनों में कर सकते हैं.

ऐसे में खाताधारक परेशान होंगे और सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारियों को होगी. हालांकि अधिकतर लोग गुरुवार को ही बैंकों से संबंधित कामकाजों को निपटा लिया है लेकिन जिन्हें जानकारी नहीं है उन्हें एटीएम से रुपये मांगना पड़ेगा.लगातार तीन दिन बैंकों में अवकाश रहने के कारण छोटे व्यापारियों के साथ आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.

तहलका.न्यूज़