November 28, 2024
tehelka.news

राजस्थान नगरी में धर्मों की अलग-अलग समुदाय में अपनी अपनी एक अलग अलग मान्यता है इन्हीं मान्यताओं के आधारभूत हिंदू धर्म में हनुमान जी महाराज को सभी देवताओं के साथ में पूजा की जाती है. हनुमान जी सभी भक्तों को हर प्रकार के कष्टों से बचा कर रखते हैं और अपने भक्तों की रक्षा करते हैं इस मान्यता को मानने वाला है. एक हिंदू समुदाय गांव पिण्डोलाई मांचवा से हनुमान जी महाराज की दशमी विशाल पदयात्रा आयोजन कर रहा है. जो कि गुरुवार 1 अगस्त 2019 को पीपली वाले हनुमान जी व ठाकुर जी महाराज मंदिर पिण्डोलाई से रवाना होकर सामोद श्री वीर हनुमान जी महाराज मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी जिसमें सभी भक्तगण पधारकर पदयात्रा का लाभ उठाएं.

तहलका.न्यूज़