May 2, 2024

वित्तीय संकट से जूझ रही राज्य सरकार ने पिछले तीन महीने में बीयर पर दो बार टैक्स बढ़ाया है. अप्रैल में बीयर की कीमतों में लगभग 13 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई थी और एक बार फिर 15 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया गया है.

वित्तीय संकट से जूझ रही गहलोत सरकार ने अपना खजाना भरने के लिए एक बार फिर से सोमवार को शराब और बीयर के दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में सरकार अपने खाली खजाने को भरने के लिए टैक्स बढ़ाती जा रही है. 1 जुलाई से सरकार ने बियर पर तत्काल प्रभाव से 15 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया है. बीयर पर यह टैक्स बढ़ोतरी तीन महीने में दूसरी बार की गई है. इससे पहले अप्रैल में जब सरकार ने टैक्स बढ़ाया था, तब बियर के भाव 13% बढ़ गए थे.

तहलका.न्यूज़