February 19, 2025
तहलका.न्यूज़

1 जुलाई 2019 से विधानसभा में पत्रकारों के साथ भेदभावपूर्ण एवं प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में सोमवार को पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के तत्वावधान में राज्यपाल के नाम जिला उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा को ज्ञापन दिया गया.ज्ञापन में बताया गया कि समाचार संकलन हेतु विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने आपातकाल की तरह स्वेच्छाधारी व्यवस्था लागू की है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के हनन की तरह है.इसमें पत्रकार दीर्घा और पत्रकार कक्ष में पत्रकारों के लिए प्रवेश पत्र मान्य किए गए हैं.विधानसभा परिसर में अन्य स्थानों में आने-जाने तथा समाचार संकलन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.इसी को लेकर चौथ का बरवाड़ा में आई एफ डब्ल्यू जे के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी राहुल सैनी को ज्ञापन दिया.

तहलका.न्यूज़

तरुण शर्मा