30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हुए क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी परंपरागत नीली जर्सी के साथ ही कुछ चुनिंदा मैचों में ‘भगवा जर्सी’ में भी दिख सकती है.
विश्व कप-2019 में भारतीय टीम पारंपरिक नीले रंग की जर्सी में खेलती दिखेगी लेकिन इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में उसे अपनी ‘अल्टरनेट जर्सी’ (वैकल्पिक जर्सी) का उपयोग करना होगा, जो पीछे से नारंगी दिखती है.ओरिजिनल ब्ल्यू की तुलना में इस जर्सी का पिछले हिस्से का रंग नारंगी है.अभी इस जर्सी का फ्रंट लुक सामने नहीं आया है. हालांकि, आईएएनएस ने इस नई जर्सी की पीछे से एक फोटो जारी की है.
IANS की खबर के अनुसार वर्ल्ड कप 2019 के कुछ मैचों में टीम इंडिया इस भगवा जर्सी में नज़र आ सकती है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने जर्सियों को लेकर अलग नियम बनाए हैं.
आप को बता दें कि क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि टीम इंडिया के पास जर्सी में दूसरा विकल्प मौजूद रहेगा. इसके अलावा टीम इंडिया पहली बार वनडे क्रिकेट मैच में परंपरागत नीली जर्सी के बजाए किसी दूसरे रंग की जर्सी में खेलते हुए नजर आएगी.
Tehelka.News