गीतकार जावेद अख्तर ने एक इवेंट के दौरान बुर्के के साथ घूंघट पर भी प्रतिबंध लगाने को लेकर एक बयान दिया था. पिछले दिनों भोपाल में जावेद अख्तर ने कहा था कि बुर्के के साथ-साथ घूंघट पर भी बैन लगना चाहिए.जावेद के इस बयान के बाद करणी सेना काफी उग्र हो गई है.शिवसेना के बुर्के पर बैन लगाने की मांग पर कहा था कि , ” बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगा, बल्कि चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगा है.अगर भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगता है तो केंद्र सरकार राजस्थान में मतदान से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए. मुझे खुशी होगी अगर घूंघट और बुर्का दोनों ही नहीं होंगे.
जावेद अख्तर के इस बयान पर करणी सेना ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है और एक वीडियो जारी कर महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने कहा कि अगर जावेद अख्तर ने तीन दिन के अंदर माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे.
Tehelka.News