November 24, 2024
IMG-20240828-WA0002

बिजयनगर:(अनिल सेन)
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में आदर्श विद्या मंदिर सीसवाली द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि किशन सिंह हाड़ा प्रधानाचार्य – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिसाया व कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृ भारती संगठन अध्यक्षिका ज्योति बंसल तथा पूजा कलवार उपाध्यक्ष रहीं ।विशिष्ट अतिथि श्रीमान् रामावतार जी नामा स्थानीय समिति सचिव रहे ।

अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सत्कार श्रीमान् कुंजबिहारी राठौर बड़े गुरुजी तथा प्रधानाचार्य श्रीमान राजेश कुमार नामा व सत्यनारायण मेघवाल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया गुरुजी तथा दीदियों नें पूरी तन्मयता से सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भैया बहिनें भगवान श्री कृष्ण की सजीव झांकी बन कर आए । झाकियों में चयनित भैया बहिनों में प्रथम पुरस्कार परिधि कलवार, द्वितीय पुरस्कार आकृति खंडेलवाल तथा तृतीय पुरस्कार जिगर सेन को दिया गया। तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम का संचालन उत्सव एवं जयंती प्रमुख श्रीमान् ओमप्रकाश पंकज द्वारा किया गया ।

ओम जी रावल एवं कन्या भारती की बहिनें राधिका एवं संगी बहिनों द्वारा कृष्ण भगवान के भाव विभौर कर देने वाले भजन गाए गए। अंत में अतिथियों तथा अभिभावको, भैया बहनों द्वारा श्री कृष्ण भगवान की महा आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया फिर सभी भैया बहिनों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा पुरातन भवन सब्जी मंडी से सुभाष स्कूल, नाईयों का चोक, शिवाजी बाजार प्रताप चौक, नगरपालिक, गर्ग डेन्टल क्लिनिक से वापसी प्रताप चौक, शिवाजी बाजार, श्री राम बाजार, टनाटन बाजार से पुरातन भवन सब्जी मंडी पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भैया बहिनें नाचते गाते हुए चले । शोभा यात्रा में सहयोग हेतु गुरुजी दीदियों अभिभावक गण तथा ए.बी.वि.पी नगर मंत्री ऋतिक सिंगल नगर सह मंत्री विजय रेनवाल आदि उपस्थित रहे। अंत में आए हुए अतिथियों का आभार व शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । यह सूचना प्रचार प्रसार प्रमुख सिद्धार्थ नागर ने दी