October 12, 2024
IMG-20240914-WA0006

जयपुर: हर साल की भांति इस साल भी खातीपुरा स्थित प्राचीन वीर तेजाजी महाराज मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। शुक्रवार शाम को भव्य लवाजमे के साथ वीर तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा निकाली गई।

खातीपुरा में वीर तेजाजी महाराज व रामदेव जी महाराज की विधिवत पूजा कर पदयात्रा रवाना करते हुए खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़, स्थानीय पार्षद वार्ड नंबर 38 हेरिटेज हेमेंद्र शर्मा, संगठन मंत्री भंवर लाल चौधरी,अमित चोपड़ा ने इस यात्रा में सभी को हाथों में ध्वज दे यात्रा को रवाना किया।

इस यात्रा में खातीपुरा क्षेत्र के सभी वर्ग स्त्रियां पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेशभुषा में काफी संख्या में सम्मिलित हुए , सभी रामदेव जी महाराज और तेजाजी महाराज की पदयात्रा में जयकारो के साथ डीजे, ढोल, नगाड़े, शहनाई वादन कर खातीपुरा से झारखंड मोड होते हुए ग्रीन एवेन्यू, परिवहन नगर होते हुए शिव विहार स्थित तेजाजी के मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना नारियल चढ़ाएं व तेजाजी के भजन कीर्तन नृत्य करते हुए जयकारा लगाते रहे ।