अजमेर (मुकेश वैष्णव ) भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश वह जिला स्तरीय कार्यशाला के आयोजन के बाद मंडल कार्यशालाओं का आयोजन के तहत रविवार को नसीराबाद ग्रामीण मंडल की कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में मुख्य अतिथि नसीराबाद के विधायक रामस्वरूप लांबा व जिला प्रतिनिधि के नाते जिला मंत्री अनीता बेरवा उपस्थिति रही । बैठक मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित कार्यशाला में विधायक रामस्वरूप लांबा ने बताया कि सदस्यता अभियान पार्टी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है । जिसमें प्रत्येक सदस्य एवं कार्यकर्ता को कार्य करते हुए प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्यों के लक्ष्य को पूरा करना है ।
पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी आमजन को जानकारी देना है एवं अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिले ऐसा प्रयास करना है। अनीता बैरवा ने भी सदस्यता अभियान किस प्रकार संचालित करना है इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम का सदस्यता अभियान के बारे में मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव एवं एससी मोर्चा प्रदेश सदस्य गजानन राव ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला का संचालन मंडल महामंत्री सत्यनारायण शर्मा द्वारा किया गया ।
बैठक में सदस्यता अभियान सहसंयोजक सरपंच भंवर सिंह , विश्राम चौधरी , शिवराज , रामनिवास जांगिड़ , पंचायत समिति सदस्य हनुमान टांक , पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण लाल चौधरी , राजकुमार चौधरी , प्रवीण , राजेश , महेंद्र , ओम प्रकाश सेन , प्रभु नोदल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में महामंत्री प्रहलाद चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।