September 17, 2024

पावटा (अजय शर्मा)

हरित बड़नगर घर-घर पौधरोपण अभियान संयोजक एवं पर्यावरणविद् जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में चल रहा हरित बड़नगर घर-घर पौधरोपण अभियान वीटीनगर स्कूल के विद्यार्थियों एवं युवाओं के बीच पहुंचकर पौधारोपण कर ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन कम करने की शपथ दिलवाई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद जी एल यादव ने कहा कि घर घर वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन में सुधार होगा । निदेशक राजेंद्र यादव एवं ओम प्रकाश यादव ने कहा कि पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा एवं हरित बड़नगर घर-घर पौधारोपण अभियान के माध्यम से हम सभी को मिलकर हर घर में पौधे लगवा कर उनका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया ।

राजू सर एवं कवि राजेंद्र राज तरुण ने पौधों को प्रकृति की मार से बचने की शपथ दिलवाकर अभियान के संदेश पेड़ लगाओ जल बचाओ दिया । पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा संयोजक दीप सिंह शेखावत एवं सरपंच प्रतिनिधि अमित गजराज ने विद्यार्थियों की रैली निकलवा कर नारे लगवा कर जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में निदेशक शिक्षाविद जी एल यादव,राजेंद्र यादव ओम प्रकाश यादव , सरपंच प्रतिनिधि अमित गजराज,राजू सर, राजेंद्र राज तरुण, , रामेश्वर बाजिया रिटायर्ड सी आई, रीना स्वामी महेंद्र वर्मा टिंकू वर्मा पिंकी यादव अंजू यादव मोनिका चौधरी कालूराम यादव कमलेश जाट विनोद पारीक, महेंद्र पारीक, सुरेश पारीक, शिवराम अध्यापक सहित ग्रामीण एवं युवा एवं विद्यार्थी मौजूद रहे ।