November 24, 2024
cl0959f8_rajasthan-cm-bhajanlal-sharma_625x300_02_July_24

जयपुर: राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में राज्य में मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना लागू की गई है। योजना का उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।

राजस्थान में लगातार हो रहे सड़क हादसों के साथ घायलों को समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण कई लोगों की जान जा रही है। ऐसे में भजनलाल सरकार ने हादसों में जान गंवाने वालों को बचाने के लिए मददगार व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत सम्मानित करने के साथ प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का फैसला किया है। पहले मददगार व्यक्ति को पहले 5 हजार की राशि दी जाती थी जिसे अब बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया गया है। ऐसा करने से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा और मददगार को किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी।