अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद के राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय 3 दिवसीय FLN प्रशिक्षण कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (श्रीनगर ) अजमेर के तत्वाधान में प्राथमिक शिक्षा में क्षमता संवर्धन हेतु FLN प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ । इसके अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन कराने वाले को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के बारे में प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया । जिसमें राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में इसको लागू करने के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राकेश कटारा ने समस्त संभागियों को संबोधित किया एवं अपने दायित्व और कर्तव्यों का पालन करते हुए निष्ठा के साथ पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया । कटारा ने प्रशिक्षण में पूर्ण निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए संबोधित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर नरेश जारवाल ने भी संभागियों को संबोधित किया ।
इस शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य युसूफ अली खान , उप प्राचार्य एवं शिविर प्रभारी रूबी मैसी,राकेश कुमार शर्मा RP , अकाउंटेंट भैरू सिंह कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर, मोहम्मद नईम मंसूरी MIS कार्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर एवं दक्ष प्रशिक्षक मानसिंह गोड , सुल्तान खोकर ,संजय कुमार एवं शीतल लवास ने दो ग्रुपों में 90 संभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।