केकड़ी (नवल वैष्णव ) इण्डियन रेड क्रोस सोसायटी जिला केकड़ी की जनरल मिटिंग का आयोजन जिला कलेक्टर महोदया केकड़ी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्री सभागार में किया गया । मिटिंग में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा करके निर्णय लिए गये। जिसमे चेयरमेन रामगोपाल सैनी द्वारा निम्न मनोनित सदस्यों के साथ कार्यकारिणी का गठन करके घोषणा की , पेट्रोन (सरंक्षक) सदस्यों को बनाने हेतु स्वीकृत ली गई , जिला अस्पताल में सोसायटी का अस्थायी आफिस खोलने हेतु चर्चा की गई, अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के रहने ,खाने ,नहाने हेतु धर्मशाला बनाने के साथ लागत मुल्य में जाँच केन्द्र खोलकर सोसायटी द्वारा संचालित करने हेतु भूमि चिन्हित कर ऑवटन करवाने हेतु सहमित बनी , जिला अस्पताल में जच्चा बच्चा के सभी वार्डो में भर्ती मरीजों की सुविधाए हेतु सम्बन्धित वार्डो को गोद लेने हेतु सहमति बनी , इडियन रेड क्रेस सोसायटी का खाता (बैंक अकाउन्ट) खोलने एवं सोसायटी का स्थानीय पेन कार्ड बनवाने हेतु कलक्टर महोदया द्वारा स्वीकृति दी गई ।
उपखण्ड स्तर पर उप जिला समितियों का गठन करने हेतु सहमति बनी , अध्यक्ष महोदया की सहमति से सासायटी चेयर मेन द्वारा निम्न पदोधिकारियों को मनोन्नित किया गया व कार्यकारिणी हेतु 11 सदस्य घोषित किये गये।जिसमें सचिव निरंजन तोषनीवाल , कोषाध्यक्ष – अशोक कुमार जैन ,सह कोषाध्यक्ष अजित जैन , सह सचिव – परमेश्वर वैष्णव , मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव को बनाया गया।
साथ ही जिला अस्पताल में नव निर्मित बन्द पड़े शौचालय को चालू करवाने बाबत् सहमति बनी , जिला अस्पताल में इडियन रेड क्रोस सोसायटी को सफाई का सरकारी टेण्डर लेने हेतु कलेक्टर महोदया ने निदेर्शित किया ,
एम्बूलेस गाडियों में से कुछ एम्बूलेस गाडिया इडियन रेड क्रोस सोसायटी द्वारा लागत मूल्य पर संचालित करने हेतु भी चर्चा की गई।