पावटा(अजय शर्मा)
प्रागपुरा कस्बा के होली चौक स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर में रविवार को श्री बालाजी महाराज का विशाल भण्डारा आयोजित हुआ। इससे पूर्व मन्दिर महंत रत्न दास महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना कर बालाजी महाराज कि ध्वज पताका यात्रा को रवाना किया।
इस मौके पर प्रात: महिलाओं द्वारा बांस का मौहल्ला होते हुए रामलीला चौक, सीताराम मन्दिर होते हुए मुख्य बाजार सुभाष चौके से श्रीकृष्ण गौशाला के सामने से ध्वज यात्रा निकाली। यहां डीजे पर महिलाओं समेत बच्चे नाचते हुए निरन्तर आगे बढ़ रहे थे। यात्रा नगर भ्रमण के बाद पुन: जोहड़ वाले दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर में जाकर विसर्जित हुई। जहां हवन में आहुतियां दी गई। भंडारे में भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
इससे पूर्व भव्य डेकोरेशन कर मन्दिर को लाइटो से आकर्षित ढंग से संजाया गया। जहां शनिवार रात्रि में स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।