July 2, 2024

पावटा(अजय शर्मा)

जयपुर ग्रामीण लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद राव राजेंद्र सिंह शाहपुरा का पहली बार पावटा आगमन पर अखाड़ा परिषद पावटा में स्वागत सत्कार कर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सिंह ने कहा कि मतदाताओं ने जो भरोसा मेरे पर जताया है उसका प्राणपण से 5 वर्ष तक निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र की हर समस्या के लिए मौजूद रहूंगा।पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना को जल्दी ही धरातल पर उतारने का प्रयास करके आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने सभी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि विराटनगर विधानसभा क्षेत्र की चिकित्सा,शिक्षा एवं पेयजलापूर्ति को मजबूत करने का काम करेंगे । क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुचारू करते हुए युवाओं एवं किसानों के सपनों को साकार करेंगे।कृषि मंडी पूर्व अध्यक्ष सुरेश गठाला एवं किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश ताखर ने नेशनल हाईवे की‌ अव्यवस्था को सुधार करने की मांग रखी।शिक्षाविद किशनलाल यादव एवं पूर्व प्रधान बनवारी लाल स्वामी ने अपने संबोधन में सांसद सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राव साहब लोकसभा में जनता की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए समाधान करवाएंगे।

क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने 51 किलो की माला एवं साफा पहनाकर पलक पांवड़े बिछाकर करतल ध्वनि से स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी,संरक्षक हरिसिंह खेलना, सुरेश गठाला,कैलाश ताखर, जल प्रहरी अवॉर्डी दीप सिंह शेखावत, रामावतार सिंह, रामेश्वर भाटिया,रिशाल सिंह राजनौता, कवि राजेंद्र राज तरुण, रामेश्वर बाजिया, सवाई सिंह खेलना,लालचंद यादव ठीकरिया, ओ पी बायला,सुन्दर सिंह नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, टीटू प्रधान, पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल, धूडसिंह शेखावत भोनावास,पप्पू स्वामी,सरपंच श्रवण सिंह, रिछपालसिंह, पूर्व प्रधानाचार्य बजरंग सिंह,गजानंद टीलावत, भाजपा वरिष्ठ नेता जगदीश यादव , सुमेर सिंह,नंद सिंह, राजवीर सिंह सूबेदार, पंचायत समिति सदस्य मुखराम धनकड़ महेश लंबोरा,रोहिताश ताखर, राकेश समोता,प्रमोद शर्मा, यूथ शक्ति विक्की कुमार सैन, मंडल महामंत्री शक्ति सिंह शेखावतएससी मोर्चा बद्री प्रसाद चौहान, काशीराम लांभोरा,सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

मंच संचालन जल प्रहरी अवॉर्डी एवं सुखाड़ बाढ विश्व जन आयोग सदस्य दीप सिंह शेखावत ने किया ।