February 19, 2025
IMG-20240618-WA0012

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) मां भारती ग्रुप नसीराबाद के तत्वावधान में रविवार को रामचन्द्र जी की धर्मशाला, गांधी चौक में आयोजित एक विशाल रक्तदान शिविर में 130 रक्त दान दाताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिससे 90 यूनिट रक्त एकत्र हुआ ।

इस शिविर में मां भारती ग्रुप के सभी सदस्यों , नगरवासियों के साथ एच डी एफ सी बेंक का भी विशेष सहयोग रहा।