अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय का 10 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। शाला प्रधानाचार्य ने बताया की कक्षा 10 में कुल 56 छात्र छात्राएं अध्यनरत थे । जिसमें से 27 छात्र प्रथम श्रेणी , 24 छात्र द्धितीय श्रेणी , 4 छात्र तृतीय श्रेणी और एक छात्र फैल रहा। शाला की छात्रा टोना पुत्री गोर्वधन चौधरी ने 91•33 प्रतिशत , कमलेश पुत्री मिठ्ठू जाट ने 91•83 और राधिका पुत्री हंसराज सेनी ने 91•67 प्रतिशत अंक लाकर विधालय एंव अपने गांव व गुरुजनों सहित माता पिता का नाम रोशन किया।
होनहार विधार्थियों के लिए ग्रामीणों ने एक कार्यक्रम रखा व अभिभावकों सहित उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बुलाया व माला व मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई की । वह शिक्षक सहित ग्राम वासियों ने सभी उत्तीर्ण छात्र -छात्राओ को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी ।
इस अवसर पर शिक्षक सुल्तान खोखर , राजेन्द्र सिंह राठौड़, छात्र-छात्राओं को कोचिंग कराने वाले संचालक धीरज वैष्णव, पंकज लक्षकार सहित सुरेन्द्र वैष्णव , जगदीश चौधरी, गोरधन जाट सहित कई अभिभावक गण व छात्र -छात्राए उपस्थित थे।