May 5, 2024

NEWS DESK:- विज्ञान कि बात कि जाये तो विज्ञान के सहारे आज हम ब्रह्मांड में नित नयी खोज में लगे रहते है. कभी सूरज तो कभी चाँद तो कभी मंगल इनके वायुमंडल और अन्य कई जानकारियों के लिए दुनिया कि संस्थाए काम कर रही है. नासा मंगल गृह कि विस्तृत जानकारी के लिए खोज कर रहा है. नासा कि तरफ से भेजे गए इनसाइट लैंडर ने सोमवार को मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक पहुंच गया है.

           नासा कि जानकारी के अनुसार इनसाइट मंगल ग्रह पर सूरज कि रोशनी पाने के लिए अपने सोलर पैनल को खोल लिया है. अब धीरे धीरे इनसाइट से जानकारी मिलती रहेगी. आपको बता दे कि पृथ्वी कि मंगल से दुरी 9.3 करोड़ मील है और इस दुरी को तय करने में इनसाइट को सात महीने का समय लग गया. मंगल गृह पर एक दिन 24 घंटे 37 मिनट का होता है.

            धरती के मुकाबले मंगल का व्यास आधा है. मंगल ग्रह पर एक साल लगभग 687 दिनों का होता है. गर्मियों में मंगल का अधिकतम तापमान ३० डिग्री और सर्दियों में यह माइनस १४० डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.

Tehelka.News