May 6, 2024

अजमेर (मुकेश वैष्णव) जिले में हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।हनुमान जन्मोत्सव पर जिले के नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर पर बालाजी के विशेष चोला चढ़ाकर फूलों व गुब्बारों से सजावट की गई।

वहीं सुन्दरकाण्ड के पश्चात दिन में 12 बजे बालाजी की सामुहिक महाआरती के पश्चात 56 व्यंजनों का भोग लगाया , मावे से बना केक काटा व चूरमे के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर दिन भर भक्तो की भीड़ उमड़ी रही।

वहीं क्षेत्र के रावण के मैदान में स्थित बालाजी मंदिर , घासीवाले बालाजी मंदिर, बासक बाबा धाम पर स्थित हनुमान मंदिर, बगीची बालाजी मंदिर, सनोद स्थित बालाजी मंदिर पर आकर्षक विद्युत सजावट के साथ बालाजी के चोले चढ़ायें । ग्राम ग्राम, शहर शहर में हनुमान मन्दिरों पर सुन्दरकाण्ड पाठ, अखण्ड रामायण पाठ आदि हुये। कई मन्दिरों में शोभायात्रा, जूलूस आदि निकाले गए , जिसमें विभिन्न तरह की झांकियों के साथ अखाड़े के प्रर्दशन भी हुये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *