May 3, 2024
  • ग्राम बागावास अहीरान में अशोका दा सोरिंग स्कूल का हुआ उद्घाटन, कक्षा 12 तक मिलेगी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा

पावटा( अजय शर्मा )

ग्राम बागावास अहीरान में रविवार को नवनिर्मित अशोका दा सोरिंग स्कूल का बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन किया गया। विद्यालय में कक्षा 12 तक अंग्रेजी माध्यम की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाई जायेगी। इस मौके पर त्रिवेणी धाम के महंत राम रीछपाल दास जी महाराज व टोरडा के महंत मंगल दास जी महाराज ने फिता काटकर विद्यालय का उद्घघाटन किया। साथ ही आर्शीवचन देते हुये विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार देने की बात कही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुये भाजपा नेता देवायुष सिंह शाहपुरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम की अच्छी, आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेहद आवश्यक है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र से निकला हुआ किसान, मजदूर व पिछड़े वर्ग का विधार्थी भी शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों से प्रतिस्पर्धा कर सकें।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि आशीष धनकड़, प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, पूर्व प्रधान सुवालाल यादव, प्राचार्य डॉ. आर.पी. गुर्जर, आरजेएस अधिकारी मोहन मीणा विराटनगर, विराटनगर एसएचओ मनोहर यादव, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सरदारमल यादव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश गुप्ता, बागावास सरपंच रामेश्वर यादव, लाडा का बास सरपंच मदन यादव, छीतौली सरपंच शीशराम दायमा, सेवानिवृत डीएसपी रामेश्वर सुद, कैरली सरपंच रामजी यादव, पाथरेड़ी सरपंच रामस्वरूप कसाना, खेलना सरपंच राजकुमार ने भी विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *