May 9, 2024

पावटा:( अजय शर्मा )

पावटा स्थानिय कस्बा के जोहड़ा धाम स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में रविवार 31 मार्च से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि आशिष धनकड़ ने बताया कि इससे पूर्व शनिवार को केशव सागर धर्मशाला सीताराम मंदिर से सुभाष चौक होते हुए मुख्य बाजार से होली चौक फिर घंटाघर के सामने से भूतनाथ मंदिर शिव महापुराण कथा स्थल तक महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई। भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कन्हैया लाल मीना व पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी द्वारा पोथी पूजन किया गया।

भूतनाथ कमेटी अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कथा का आयोजन रविवार 31 मार्च से 06 अप्रेल तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 04 बजे तक होगा। जबकि 07 अप्रैल को भण्डारे का आयोजन होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे।

इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय भागवत भूषण कथा व्यास कृष्णा दुबे महाराज, जगदगुरु बलाका देवाचार्य रैनगिरी धाम महंत, गोपाल अग्रवाल, श्रीमती मीना मित्तल, रामावतार शर्मा, मामराज नयाबासी, बद्री प्रसाद चौहान समेत सैकड़ों भक्त व महिलायें मौजूद रही।