June 3, 2024

पावटा:(अजय शर्मा)

जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम बागवास में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाईक सवार व्यक्तियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में संतोष कुमार उम्र 60 साल निवासी खेलना की मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी बाईक पर सवार बागावास अहिरान निवासी हरीराम व रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार दो मोटरसाईकिलों पर सवार युवक युवती अपने घर जा रहे थे। तभी तेज स्पीड़ पर दौड़ते हुए एक अज्ञात वाहन ने बागावास पुलिया स्थित दोनों मोटरसाईकिलों के टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाईकिलों का सन्तुलन बिगड़ गया।

दुर्घटना में खेलना निवासी संतोष धानका की मृत्यु हो गई। जबकि दूसरी मोटरसाईकिल के चालक युवक हरीराम व रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर भाभरु थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। वहीं मृतक संतोष धानका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।