September 22, 2024

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में पांच हजार प्रबोधकों की पदोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि प्रबोधक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।शिक्षा मंत्री की मंजूरी मिलने के बाद अब यह प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के लिए वित्त मंत्रालय के पास जाएगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि पांच हजार प्रबोधक की पदोन्नति पहले हो गई थी, जबकि बाकी पांच हजार बचे प्रबोधक पदोन्नति की मांग कर रहे है। ऐसे में अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रस्ताव को वित्त विभाग को भेजने को मंजूरी दे दी है।

वहीं बैठक में एनटीटी (NTT) शिक्षकों की 2018 में हुई भर्ती के मामले में इसी हफ्ते राहत पहुंचाने का फैसला लिया गया है। साथ ही देवनारायण योजना में छठी कक्षा के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति के लिए चयनित स्कूलों की संख्या बढ़ाने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा तृतीय श्रेणी शिक्षा भर्ती में महिला आरक्षण को 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। हालांकि, इस पर अभी अंतिम मोहर लगना बाकी है।

प्रबोधक पदोन्नति की मांग को पूरा करते हुए पदोन्नति से वंचित रहे 5000 प्रबोधकों को पदोन्नत कर वरिष्ठ प्रबोधक बनाए जाने का निर्णय लिए जाने पर प्रबोधक संघ(BMS) राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।

प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक ने बताया कि पदोन्नति से वंचित रहे 5392 बीएड/ बीपीएड योग्यता धारी प्रबोधको को पदोन्नति करने की लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे भाजपा सरकार ने संघ की मांग को गंभीरता से लेते हुए शिघ्र पूरा करने का निर्णय लिया है।

कौशिक ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष प्रबोधको का द्वितीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नत किए जा चुके 5 हजार वरिष्ठ प्रबोधको का कार्य दायित्व निर्धारण द्वितीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष मिडिल स्कूल हैडमास्टर के रूप में शिघ्रातिशिघ्र किया जाना चाहिए अथवा सेकेंडरी सेटअप में विषय अध्यापक के रूप में सरकार वरिष्ठ प्रबोधको को पद स्थापित करें ।

साथ ही वेतन विसंगति को दूर करने व 2008 से पूर्व राजकीय उपक्रमों मे की गयी अनुबंध आधारित सेवाओ को प्रबोधक सेवा में जोड़ने की मांग संघ लगातार प्रमुखता से उठाता रहा है।जिसे सरकार अति शिघ्र पूरा करे।
प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह शेखावत ने बताया कि संघ शीघ्र ही शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन करेगा।