May 9, 2024

राजस्थान में अब मंत्री मंडल का इंतजार खत्म होने वाला है। लंबे इंतजार के बाद भजनलाल शर्मा कैबिनेट का गठन होने वाला है। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज शनिवार 30 दिसंबर को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है।दोपहर 3:30 बजे कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।

हालांकि अभी यह जानकारी नहीं सामने आई है कि कितने विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। साथ ही कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों के नाम भी पार्टी की तरफ से जारी नहीं किए गए हैं।

राजस्थान में बीजेपी ने एक राज्यसभा सांसद समेत कुल सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था। तीन सांसद चुनाव हार गए और चार जीते हैं। राजस्थान में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले सांसदों की लिस्ट में किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह और दीया कुमारी जैसे नाम हैं। दीया कुमारी को तो पार्टी ने डिप्टी सीएम बना दिया है लेकिन बाकी तीनों के नाम कैबिनेट की दौड़ में नजर आ रहे हैं।