May 20, 2024

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024  से पहले सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी दी है. सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. अभी तक कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ की प्रभारी थीं. कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है. राजस्थान की टोंक सीट से सचिन पायलट विधायक चुने गए हैं.

हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि एक बार फिर से अशोक गहलोत का सिक्का चला है और सचिन पायलट को जयपुर से रायपुर भेज दिया गया है. वो राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं और डिप्टी सीएम पद भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए भूपेश बघेल की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया. ऐसे में सचिन पायलट के सामने प्रभारी के तौर पर कई चुनौतियां होंगी.