May 20, 2024

सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुई रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आया मां भगवती मानव कल्याण संस्थान….

मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की संचालिका डॉ. श्वेता शर्मा ने बताया की हमारी संस्था समय समय पर लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए कार्य करती है।

उन्होंने कहा की सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी। इसी दर्द को समझते हुए मां भगवती मानव कल्याण संस्थान के द्वारा जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़े कंबल बाँट के मानवता की मिशाल पेश की।

कार्यक्रम में डॉ .श्वेता शर्मा के साथ रेनू चंदेल ,आकांक्षा सिंह, चंदेल प्रियंका शर्मा, कृष्णा, दशरथ सिंह व संस्थान के कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।