May 9, 2024

जयपुर: राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो शूटर और एक हत्या की सुपारी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी रमेश मारवाल, कुंज बिहारी उर्फ तूफान और गिरधारी लाल योगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रमेश मारवाल ने अपने रिश्तेदार तूफान कुमावत को पड़ोसी आशीष कुमावत की हत्या की सुपारी दी थी. प्लॉट के विवाद के चलते पड़ोसी रमेश ने 25 अक्टूबर को आशीष कुमावत की हत्या करवाई थी.

पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ के मुताबिक 25 अक्टूबर को करधनी इलाके में आशीष कुमावत की दिनदहाड़े एक्सप्रेस हाईवे पर अज्ञात बदमाशों ने सुबह 10 बजे गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक आशीष कुमावत के बड़े भाई दीपक कुमावत ने करधनी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था. आशीष कुमावत को गोली मारने वाले कुंज बिहारी उर्फ तूफान कुमावत और हत्या करवाने वाले रमेश समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.