May 20, 2024

जयपुर
जयपुर सरकार द्वारा नर्सेज के साथ हुए समझौते को लागू नहीं करने से राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संघर्ष संयोजक राजेंद्र राना, एवम केके यादव का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा तथा क्रमिक अनशन पर गणगौरी चिकित्सालय से रतन लाल झाझडीय रहे l

वही जयपुर जिला संयोजक महिपाल सामोता के नेतृत्व में सवाई मानसिंह चिकित्सालय सहित जयपुर के चिकित्सालयो में नर्सेज ने प्रातः 8 से 10 बजे तक काली पट्टी बांधकर कार्यवहिस्कार कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदेश संयोजक, प्यारेलाल चौधरी, नरेंद्र शेखावत ,भूदेव धाकड़, पुरुषोत्तमकुम्भज ,कैलाश शर्मा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि सरकार की वायदा खिलापि के विरुद्ध कल दिनांक 2/10/23 को गांधी जयंती पर सम्पूर्ण प्रदेश की नर्सेज उपवास पर रहेंगी।प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया कि दिनांक 3 अक्टूबर 2023 से आंदोलन को और तेज किया जाएगा।