September 17, 2024

ग्राम दांतिल में आयोजित विशाल नागरिक अभिनन्दन समारोह में पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने भरी हुंकार

कहा :- राजस्थान पुलिस का आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर का नारा उल्टा हुआ

कोटपूतली:(मनोज पंडित)

राज्य सरकार में संसदीय सचिव रहे, कोटपूतली के पूर्व विधायक एवं आरएलपी के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना ने रविवार को निकटवर्ती ग्राम दांतिल स्थित बस स्टैण्ड के पास समाजसेवी श्रीराम सैनी द्वारा आयोजित विशाल नागरिक अभिनन्दन समारोह में प्रदेश की गहलोत सरकार के विरूद्ध जमकर हुंकार भरी।

कसाना ने कहा कि आज से दस वर्ष पूर्व उनके बतौर विधायक रहते कानून व्यवस्था खराब होने की बात कर तत्कालीन शासन को रावण राज करार देते हुए कोटपूतली में राम राज की स्थापना किये जाने की बात कही गई थी लेकिन आज कोटपूतली की कानून व्यवस्था पुरी तरह से चौपट हो चुकी है। आये दिन चाकूबाजी से लेकर फायरिंग की घटनायें हो रही है। यहीं हालात प्रदेश के कोने-कोने के बने हुये है।

ऐसा लगता है कि राजस्थान पुलिस का नारा आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर उल्टा होकर अपराधियों में विश्वास, आमजन में डर बन गया है। इस दौरान कसाना ने किसानों एवं मजदूरों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव पर जमकर निशाने साधे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बिजली सप्लाई पुरी तरह ठप हो चुकी है। इससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। लेकिन इस सरकार को किसानों से कोई लेना देना नहीं है। किसानों को सत्ता से हटाकर पूँजीपतियों की सरकार बनाने के लिए झुठे षड्यंत्र फैलाये गये। रात्रि के समय में कोटपूतली थाने में एक सिपाही तक नहीं रहता, जिले के मुद्दे पर कसाना ने तंज कसते हुए कहा कि कोटपूतली को जिला बनाने की माँग बहुत पूरानी थी लेकिन इसमें बहरोड़ का नाम जोड़े जाना कोटपूतली की जनता के साथ धोखा है। कोटपूतली एक स्वतंत्र जिला बनना चाहिये। साथ ही जिला मुख्यालय के कार्यालय भी कोटपूतली कस्बे में बनने चाहिये।

इससे पूर्व सैकड़ों वाहनों के साथ ग्राम पुरूषोत्तमपुरा से सुदरपुरा ढ़ाढ़ा, मीरापुर फॉर्म द्वारिकपुरा होते हुए दांतिल तक रैली निकाली गई। साथ ही शहीद विक्रम सिंह की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर आर्शीवाद ग्रहण किया गया। कसाना का ग्रामीणों ने तलवार भेंटकर एवं माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान लोकप्रिय गायक मुकेश मुक्कड़, रिया राठी, सोनू शेखावाटी व मनीषा आदि कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

इस मौके पर पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र कुमार सैनी, सरपंच प्रतिनिधि विक्रम छावड़ी, भागीरथ सैनी, श्रीराम सैनी, मनोज पंडित, नानगराम सैनी, मन्नाराम, ख्यालीराम, देवीसहाय, सुरेश टांक, दौलतराम, कालू भगतजी, किशोर टैण्ट वाला, दाताराम, बाबूलाल कुम्हार, शंकर सांखला, सुरेश सांखला, मातादीन खुराना, हरिओम शर्मा, राजू डेलीगेट, मालीराम मीणा, भागीरथ मीणा, यादराम वर्मा, उमराव मीणा, सुगन धानका, रामस्वरूप गुर्जर, हनुमान डेलीगेट, जयराम गुर्जर, पूर्व सरपंच सांवतराम, सोहन लाल वर्मा, उमेश यादव, ख्यालीराम सैनी, सवाई सरपंच, छाजुराम, किशोर सैनी सब्जीवाला, रतन लाल सैनी, लालाराम प्रधान, ताराचंद, मन्नालाल, विजय, दौलतराम कुमावत, जयनारायण, कालू भगत, सेडुराम, कैलाश गुलाबगढ़, देवीसहाय, महेश, सचिन, महेन्द्र, जगदीश, करण तंवर, भागीरथ सैनी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।