May 20, 2024

एक दिन पहले दिव्यांग बच्चो के बीच मनाया आशीष सांड ने अपना जन्मदिवस

बिजयनगर:(अनिल सेन) भारतीय जनता पार्टी जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड द्वारा आज 30 जुलाई को अपने जन्मदिवस के उपलक्ष मे बिजयनगर की पावन धरा पर बाबा खाटू श्याम व भगवान राम की विशाल भजन संध्या का आयोजन भंवर वाटिका बिजयनगर करवाने जा रहे है।

जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड द्वारा बताया गया कि इस भजन संध्या मे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका गीता बेन रेबारी गुजरात व अनिकेत सांड द्वारा बाबा श्याम के भजनो के प्रस्तुती दी जायेगी।

जन्म दिवस से एक पहले पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड ने संजयनगर मे दिव्यांग बच्चो की सेवा के साथ व बच्चो के साथ केक काटकर अपना जन्मदिवस बनाया इस मौके पर दिव्यांग बच्चो ने आशीष सांड को तिलक माला पहनाकर स्वागत किया! आशीष सांड द्वारा उपहार स्वरूप दिव्यांग बच्चो को म्यूजिक सिस्टम वितरण किये गये।

इस अवसर पर विधालय संचालक सत्यनारायण जोशी, नगर पालिका पार्षद मनीष वैष्णव भाजयुमो अध्यक्ष हितेश मेवाडा सतीक्ष ओझा ज्ञानचन्दप्रजापत अभिषेक राका रमेश रायका धनराज मेधवंशी कुलदीप चौधरी प्रेम राज गर्ग चन्दप्रकार गर्ग आदि मौजूद थे वर्तमान मे आँखो के रोग (आईं फ्ल्यू ) को देखते हुए आमजन को ऑखे के चश्मे,दवाई निःशुल्क वितरण किये गये ।

इस मौके पर आशीष सांड द्वारा क्षेत्र के सभी नागरिको से कल होने वाली विशाल भजन संध्या मे परिवार सहित पधारने का आग्राह किया और बताया कि आज होने वाली विशाल भजन संध्या मे धार्मिक नगरी बिजयनगर में बाबा खाटू श्याम का फूलो से भव्य दरबार, इत्र की वर्षा,शानदार टेंट,डेकोरेशन भी होंगी। भजन संध्या स्थल भंवर वाटिका को शानदार लाईटिंग से डेकोरेशन किया गया है व खाटू श्याम बाबा की दिव्य जोत के दर्शन भक्तो को प्राप्त होगे ।

आगामी भजन संध्या को लेकर श्याम मित्र मंडल, लखदातार मित्र मंडल ,श्याम सखा मित्र मंडल , श्याम संकीर्तन लखदातार मित्र मंडल व नगर के सभी समाजिक व राजनैतिक सगठनो व सभी एन जी ओ द्वारा आयोजन को लेकर सभी प्रकार की तैयारियो मे पूरा सहयोग किया जा रहा है।

30 जुलाई को आयोजित होने वाली विशाल श्याम भजन संध्या में हजारों की संख्या मे श्याम भक्तों का अजमेर नसीराबाद ब्यावर पिसांगन मसूदा केकडी भीलवाडा शाहपुरा नागौर पुष्कर जयपुर कोटा बुंदी रिंगस उदयपुर व दूसरे राज्यो से आने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम की पूर्व तैयारिया को जोरो व शोरो से पुरा करने का काम किया जा रहा है इस कार्यक्रम मे अलग अलग भगवान के दरबार को भी सजाया जायेगा।

आशीष सांड द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम को लेकर मसूदा ब्यावर नसीराबाद आसींद केकडी विधानसभा सभी गांव में श्याम प्रेमियों द्वारा जा जाकर कार्यक्रम का न्योता दिया जा चुका है क्षेत्र से आने वाले लाखो श्याम भक्तों की संख्या को देखते हुए आयोजन कर्ताओं को पुलिस प्रशासन ,मेडीकल प्रशासन सहयोग कर रहे है।