जयपुर– हनुमान मंदिर, सन एंड मून प्रांगण, विद्याधर नगर, सीकर रोड जयपुर में 23 जुलाई रविवार को ऐतिहासिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सायं 6:30 बजे किया जाएगा जिसके पोस्टर का विमोचन स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के कर कमलों द्वारा किया गया एवं श्री दक्षिण मुखी बालाजी महाराज के ध्वज चढ़ाकर आयोजन की सफलता के लिए प्रार्थना की गई।
हनुमान चालीसा पाठ समिति के प्रवक्ता ने बताया सीकर रोड विद्याधर नगर एवं संपूर्ण क्षेत्र में ध्वज लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह जयपुर का सबसे बड़ा ऐतिहासिक सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन होगा सभी धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
जयपुर शहर के सभी गणमान्य लोग इस आयोजन में उपस्थित होंगे और हजारों की संख्या में हनुमान भक्त सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे जयपुर शहर के सभी सुंदरकांड मंडल इसमें अपनी प्रस्तुति देंगे इस हनुमान चालीसा पाठ के लिए जयपुर नगर के सभी हनुमान मंदिरों पर हनुमान जी के ध्वज लगाए जा रहे हैं।
इस आयोजन की सफलता हेतु और संपूर्ण जयपुर नगर में मंदिरों के पुजारी महंत अध्यात्म से जुड़े सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।