जयपुर- श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव कल सोमवार 3 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा मंदिर परिसर को ऋतु पुष्पा एवं रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है द्वितीय दिवस श्री वीर हनुमान सुंदरकांड मित्र मंडल के द्वारा स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के सानिध्य में संगीतमय सुंदरकांड का 108 आसन पर पाठ का आयोजन किया गया।
महिला पुरुष भक्तों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा महापाठ किया तत्पश्चात महाआरती महंत पुरुषोत्तम दास जी महाराज के द्वारा की गई।
उसके पश्चात आचार्य पंडित गोविंद नारायण भातरा ने भगवान वराह देव का वैदिक विधि से पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात भगवान वराह की झांकी सजाकर नगर भ्रमण कराया गया झांकी श्री दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम से रवाना होकर संपूर्ण हाथोज ग्राम की परिक्रमा करते हुए सायं 8:15 बजे वापस मंदिर परिसर पहुंची ग्रामीणों द्वारा विभिन्न स्थानों पर फूल वर्षा कर आरती उतारी गई।
श्री बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट की प्रवक्ता गौरव बाजपेई, जितेंद्र सिंह निवा॔ण ने बताया कि सोमवार 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा प्रातः चरण पादुका पूजन एवं पूर्व आचार्यों का पूजन होगा तत्पश्चात गुरु वंदना का आयोजन कर मंत्र दीक्षा दी जाएगी प्रातः 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा जिसमें आसपास के 5 गांवों के हजारों भक्तों प्रसादी ग्रहण करेंगे भक्तों की सुविधा के लिए हाथोज स्टैंड से मंदिर परिसर तक पानी व प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।